दो दर्जन बन्दर पिंजरे के अंदर बन्दरों पर कसा शिकंजा
कैराना। बन्दरों के आतंक का पर्याय बन चुके कैराना को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही हैं। बंदरों से हलकान कैराना में बन्दर पकड़ अभियान छेड़ा गया है।
ज्ञात रहे कि सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिलकर बन्दरों को पकड़वाने की मांग की थी। नतिजेतन डीएम के आदेश पर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से बन्दर पकड़ टीम को बुलाया गया। शरीफ अहमद के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने बाबा बनखंडी महादेव मंदिर व माता बाला सुंदरी मंदिर में बन्दर पकड़ने का अभियान चलाते हुए पिंजरे लगायें। बन्दरों को ललचाने के लिए पिंजरे में सेव, अमरुद,केला व मुंगफली डाली गई ये तरकीब काम कर गयी और दो दर्जन बन्दर पिंजरे में कैद हो गये। पकड़ गए बन्दरों को जंगल में छोड़ा जायेगा। बन्दरों के पकड़े जाने का ये अभियान कुछ दिन निरन्तर जारी रखें जाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों व बड़ों को इनके आतंक से थोड़ी मुक्ति मिल सके ओर कैराना वासियों को थोड़ी राहत की सांस मिल सके।