बुच्चाखेड़ी के दो प्रधानाध्यापकों से डेढ़ लाख की साइबर ठगी

बुच्चाखेड़ी के दो प्रधानाध्यापकों से डेढ़ लाख की साइबर ठगी

शामली। कैराना क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी गांव में तैनात दो प्रधानध्यापक साइबर ठगी के शिकार हुए है। ठगों ने दोनों अध्यापकों से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली है। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।

कैराना क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी निवासी प्रेमसिंह गांव के ही कन्या जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानध्यापक के पद पर तैनात है। रविवार को वह घरेलू सामान की खरीदारी के लिए कैराना आये थे। जहां उन्होंने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर केनरा बैंक के सामने स्थित प्राइवेट कंपनी के एटीएम से पैसे निकालने चाहे। काफी प्रयास के बाद भी जब पैसे नही निकल पाए तो वह वहां से चले गए। बताया गया है कि कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उनके खाते से चार बार की ट्रांजेक्शन के द्वारा 72000 रुपये निकाले जाने की जानकारी दी गई। इस पर प्रेमसिंह के पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर मामले की शिकायत दर्ज कराई। दूसरा मामला इसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक सतेंद्र कुमार के साथ घटित हुआ। विगत 9 अक्टूबर को फेसबुक पर उन्होंने एक फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन दिए जाने का विज्ञापन देखा। इस पर उन्होंने तथाकथित फाइनेंस कंपनी के लोगो से लोन के लिए सम्पर्क किया। बताया गया है कि कंपनी के लोगो ने उससे समस्त दस्तावेज मंगा लिये। इसके बाद उसके खाते से 86147 रुपये की रकम साफ कर दी गई। पीड़ित सतेंद्र कुमार का कहना है कि ठगी का अहसास होने पर उन्होंने जनपद के साइबर कार्यालय में सम्पर्क किया, जिसके बाद उसे स्थानीय कैराना थाने में शिकायत करने को कहा गया। आरोप है कि वह बीस दिन से कैराना कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।