कब्जा लेने के दौरान मौके पर रहा भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी

कब्जा लेने के दौरान मौके पर रहा भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी
हाईवे की जद में आए टपराना के गेट को प्रशासन ने जेसीबी से गिराया
झिंझाना। हाईवे की टीम के साथ चौड़ीकरण की जद में आए टपराना के गेट व अन्य अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से गिरा दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
      मेरठ शामली करनाल हाईवे 709a का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण की जद में आए अतिक्रमण को हटाने का कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा है। टपराना का मुख्य द्वार और बराबर में धार्मिक स्थल का कुछ हिस्सा हाईवे की चौड़ीकरण की जद में आ रहा था। जिसके लिए ऊन एसडीएम ने ग्रामीणों का विश्वास में लेकर आज उस अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया। इस दौरान एसडीएम ऊन निकिता शर्मा नायब तहसीलदार सचिन वर्मा एवं राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार आदि तथा थाना प्रभारी निरीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
    अन्य अतिक्रमण को खुद तोड़ रहे ग्रामीण
       ऊन एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि इस हाईवे के चौडीकरण में टपराना गांव के मुख्य द्वार समेत कुल 51भवनों को तोड़कर कब्जा ले लिया गया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई को देखकर काफी लोगों ने अपने अतिक्रमण को खुद ही हटाना शुरू कर दिया है।
   मुआवजे को लेकर प्रधान ने किया था विरोध
        अभी कुछ दिन पहले अतिक्रमण को हटाने पहुंची राजस्व टीम का ग्राम प्रधान पति नौशाद कुरैशी ने विरोध किया था। और साफ शब्दों में कहा था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा जब तक गेट या अन्य अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि गेट तो सरकारी होता है। और बाकी का मुआवजा लोगों के खातों में जा रहा है। प्रधान पति नौशाद भी संतुष्ट दिखाई दिया।