कैराना । निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 709 एडी के कैराना क्षेत्र में स्थित गांव मवी अहतमाल तिमाली में गांव में हाईवे के निकट बनाए जारहे नाले का किसानों सहित दर्जनभर ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि नाले का पानी खेतों में जाएगा जिसे फसलों को भारी नुकसान पहुचेगा। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित नाले में की ओर ढाल कर निकासी के पानी की व्यवस्था उसमें कराई जाए।
गुरुवार को गांव मवी के प्रधान मित्रसेन व मवी अहतमाल तिमाली के प्रधानपति के नेतृत्व में दर्जन भर किसानों व ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी की ओर से किनारे पर बनाया जा रहा सीसी के नाले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। बुजुर्ग किसान रामशरण का कहना है कि कंपनी की ओर से बनाए जा रहे नाले का ढाल एवं निकासी के पानी का रुख खेतों की ओर कर दिया गया है। जिसके के बाद दूषित पानी खेतों में भरेगा। उन्होंने मांग की है कि नाले से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर नाला है जिसका पानी झील में जाता है। निर्माणाधीन नाले का ढाल व निकासी उसी नाले की ओर होनी चाहिए। जिससे भविष्य में छोटे किसानों व ग्रामीणों को समस्या नहीं होगी। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि किसानों व ग्रामीणों की समस्या संज्ञान में आई है। मौके पर पहुँचकर जांच कर उचित निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान जुल्फान, नसीमुद्दीन, अनीस, अमित, राजेश व जयकुमारआदि मौजूद रहे।