न्यायालय ले जाते समय पुलिस की सर्विस पिस्टल छीन किए फायर, मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | शौर्य के हत्या अभियुक्तों का एक ओर दुस्साहस | न्यायालय ले जाते समय सब इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल छीनी | पुलिस कस्टडी से छूटकर भागे | पीछा करती पुलिस टीम पर किए फायर | मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में किए गिरफ्तार | मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी हुआ घायल |
जनपद पुलिस भले ही शौर्य को सकुशल बरामद न कर सकी हो, किंतु अपहरण के छटे दिन उसकी डेडबॉडी और तीन हत्यारों को पता लगाने और पकडने में कामयाब रही | वहीं तीनों अभियुक्तों को जब खेकड़ा से न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था उस दौरान विनीत उर्फ डिगरी तथा नीरज उर्फ डैनी ने पुलिस कस्टडी के दौरान ही एक उपनिरीक्षक की सर्विस पिस्टल छीनकर कूद भागे तथा मार डालने की नीयत से फायर किए और धमकी देने लगे |
इसी दौरान सर्विस पिस्टल से दो फायर भी किए गए | पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों को घायल हालत में पकड़ा गया | वहीं मुठभेड़ में एक आरक्षी बबलू भी घायल हुआ है |
दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के बाद पुलिस ने सब इंस्पेक्टर से लूटी गई सर्विस पिस्टल, दो खोखा कारतूस व 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए |