चौ होशियार सिंह मैमो स्कूल में चौ चरण सिंह की जयंती पर केक काटा,यज्ञ किया, पुष्पांजलि व गोष्ठी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा चौ चरण सिंह की 120 वीं जयंती पर चौ होशियार सिंह मेमोरियल स्कूल में यज्ञ का आयोजन किया गया और छात्रों को चौधरी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया गया | शिक्षकों सहित ग्राम प्रधान चौ थान सिंह राणा व स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह राठी ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व केक काटा गया |
इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावक व छात्र छात्राओं द्वारा भी चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई | पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में ग्राम प्रधान चौधरी थान सिंह राणा स्कूल प्रबंधक सतबीर सिंह राठी पिंटू राणा ऋषि पाल तोमर पुट्टी दिलशाद खान रश्मि तोमर आयशा मलिक सुरेश गौतम कुमारी नेहा राणा तनु चौहान कुमारी दीपा विपिन शर्मा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |