रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पुस्तकालय को लर्निंग रिसोर्स सेंटर के रूप में परिवर्तित किया

ई पुस्तकालय में आकर्षण का केंद्र रहा लर्निंग प्लेटफॉर्म छात्रों को ई कंटेंट  कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पुस्तकालय को लर्निंग रिसोर्स सेंटर के रूप में परिवर्तित किया

इसरार अंसारी

 मवाना । क्षेत्र के मेरठ रोड मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को पुस्तकालय को लर्निंग रिसोर्स सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में यूको बैंक के जोनल हेड वी.के. भट्ट,सीनियर मैनेजर विकास तोमर, व सिनियर मैनेजर सन्नी प्रेमी जी ने फीता काट कर कार्यक्रम की

आधिकारिक शुरूआत की महाविद्यालय की कार्यकारिणी निर्देशिका डा उर्मिला मोरल, निदेशक सोनू यादव, डॉ पूनम नागर, निदेशक सोनू यादव डीन रूचिका गुप्ता, संजीत सिंह, निधि शर्मा, पंकज भारद्वाज, ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। ई -पुस्तकालय में मुख्य आकर्षण का बिंदु ई लार्निन प्लेटफॉर्म रहा। जिसमे नेशनल स्कॉलरशिप, करियर एम्प्लॉयमेंट, रुद्रा डॉक्यूमेंट एडिटर रहे । ई पुस्तकालय के माध्यम से छात्रों विभिन्न पाठ्यक्रमों की  ऑनलाइन ई बुक  रिसर्च पेपर पत्रिका ई कंटेंट करियर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डेजरटेशन थिसिस को अच्छी तरह से तैयार बनने की विधियां बताई गई  कार्यक्रम को आकर्षित रुद्रा फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा पुस्तकालय को रूपांतरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप ,दीपा तोमर, गुलफाम अंसारी, अंकुश गोरियान, पुलकित शर्मा तथा सभी शिक्षको का योगदान रहा!