कॉविड के नए वेरिएंट को मात देने को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएचसी में किया मॉक ड्रिल

डरने की जरूरत नहीं है बस सावधानी बरतने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की आवश्यकता है डिप्टी सीएमओ सुधीर कुमार

कॉविड के नए वेरिएंट को मात देने को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएचसी में किया मॉक ड्रिल

इसरार अंसारी

 मवाना वैश्विक महामारी कोविड-19 की दस्तक की सुगबुगाहट के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है

जिसके प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग नए वेरिएंट से निपटने को किसी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहता है इसी के दृष्टिगत मंगलवार को मवाना सीएचसी में मॉक ड्रिल किया गया। बता दें कि कोविड़ के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर दिखाई देने लगा हैं मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर जिला अस्पताल की टीम से जुडे स्वास्थ्य अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों के साथ मॉक ड्रिल कराने के आदेश दिए हैं। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कोविड के नये वेरिऐट के बढते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को कोविड से लडने के लिए माकड्रिल के आदेश दिए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर अलग-अलग सीएचसी पर भेजकर कोविड-19 के लिए माकड्रिल कराई। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डाक्टर सुधीर कुमार ने चिकित्सक प्रभारी डाक्टर अरूण कुमार एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल शर्मा के साथ मिलकर कोविड आईसीयू एवं पीकू वार्ड का निरीक्षण करने के बाद आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को परखा। इस मौके पर चिकित्सकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। इसके अलावा सीएचसी पर वेंटीलेटर, मेडिसिन, मास्क एवं आक्सीजन प्लांट की जानकारी ली। इस मौके पर सभी व्यवस्थाए बेहतर मिलने पर संतोष जताया। सीएमओ ने कहा कि मेरठ में कोरोना का कोई केस नहीं है और हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। डिप्टी सीएमओ डा. सुधीर कुमार ने कहा डरने की जरूरत नहीं हैं बस सावधानी बरतने के साथ सोशल डिस्टेन्स का पालन सैनिटाइजर करने एवं मास्क लगाने की जरूरत है लोगों को अधिक से अधिक मांस लगाने एवं सैनिटाइजर के संबंध में जागरूक करें जिससे समय रहते नए वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके और कोरोना महामारी फिर से अपनी पकड़ ना बना सके क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा आदि अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।