धूमधाम से हुआ परीक्षितगढ़ महोत्सव का समापन।

धूमधाम से हुआ परीक्षितगढ़ महोत्सव का समापन।

धूमधाम से हुआ परीक्षितगढ़ महोत्सव का समापन।

 अखिल विद्या समिति के तत्वधान में 2 माह से चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव का आज धूमधाम से समापन हो गया समापन समारोह का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने कहा की अखिल विद्या समिति का प्रयास अत्यंत सराहनीय है 2 माह तक किसी आयोजन को सफलतापूर्वक करना बहुत बड़ी बात होती है परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए अखिल विद्या समिति ने जो कदम बढ़ाया है उस को सफल बनाने में हर संभव प्रयास किया जाएगा वहीं शासन स्तर से भी परीक्षितगढ़ को भी विशेष महत्व दिया जाएगा अखिल विद्या समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिनके अथक प्रयास से यह महोत्सव एक विशाल रूप ले सका महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक नेहा त्यागी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं अखिल विद्या समिति के परीक्षितगढ़ महोत्सव को नई दिशा दी चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने अखिल विद्या समिति के प्रयास को गति देने का आश्वासन दिया और परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही कार्यक्रम को विद्युत उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ,अधिशासी अधिकारी रोहित यादव, फौजी सुनील त्यागी ,डॉ भावना शर्मा ,राजकुमार, वित्तीय निवेश अधिकारी सौरभ कुमार आदि ने भी संबोधित किया सभी ने परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सहयोग करने की बात कही एवं महोत्सव के सफल होने पर बधाई भी दी अखिल विद्या समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को परीक्षितगढ़ पर्यटन के चित्रों की एल्बम भेंट कर सम्मानित किया समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया समारोह की अध्यक्षता महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष पूनम रुहेला वह संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर डॉ राम अवतार नागर, नंदकिशोर पप्पू ,संत राम सैनी,राम अवतार पंवार, जितेंद्र सिंह,छिद्दा सिंह त्यागी, कृष्ण गोपाल शर्मा, निशांत गर्ग ,डॉ अमित वर्मा भारती आदि उपस्थित रहे