315 बोर तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने शातिर दबोचा न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
इसरार अंसारी
मवाना । मवाना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी कर 315 बोर देसी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि मवाना थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बलौदा थाना क्षेत्र के गांव खाता निवासी सोनू पुत्र ओमपाल तमंचा एवं कारतूस लिए नगर के मेरठ रोड स्थित एक बैंक के समीप घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और थाने ले आई पूछताछ एवं तलाशी के दौरान युवक के पास एक 315 बोर तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस मिलने पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मवाना खुर्द चौकी प्रभारी अवधेश कुमार कॉन्स्टेबल रामकुमार कांस्टेबल प्रशांत कुमार आदि थाना पुलिस शामिल रहे।