भारत जोडो यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान,फल फ्रूट व खान पान की ठेली नहींं लगेंगी
ड्रोन, खुफिया व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित सुरक्षा के लिए रहेंगे सक्रिय
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | भारत जोडो यात्रा की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चलाया यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान |
नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर अभियान चलाया तथा अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी तक दे डाली कि, अगर कोई भी अतिक्रमण करेगा ,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | सीओ सविरतन गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ौत नगर के शहीद पार्क से लेकर नेशनल हाईवे, दिल्ली बस स्टैंड ,छपरौली चुंगी तथा बावली रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया |
बता दें कि कल नगर में भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत राहुल गांधी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सड़क पर सुरक्षा की तैयारी के लिए , खुले रास्ते की व्यवस्था तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है | इसी कड़ी में पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया और कहा कि ,राहुल गांधी की यात्रा में कहीं भी कोई बाधा नहीं उत्पन्न होनी चाहिए | वहीं यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने नगर में चारों तरफ अपना सुरक्षा घेरा तैयार किया है , जिसमें चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा | सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज नगर की सड़कों पर भी भारी पुलिस बल दिखाई दिया |
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही बस स्टैंड चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी सहित भारी पुलिस बल व पीएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे |