कांशीराम कालोनी में आवंटित मकान में आग लगने से सब कुछ स्वाहा होने से पीडिता की मदद के लिए प्रशासन को ज्ञापन

कांशीराम कालोनी में आवंटित मकान में आग लगने से सब कुछ स्वाहा होने से पीडिता की मदद के लिए प्रशासन को ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | गत दिवस बिजली के शार्ट सर्किट की आग से घर का सब कुछ सामान जलने से पीडित परिवार को पहनने ओढने के कपड़ों से लेकर दो जून की रोटी के लिए भी परेशानी उठानी पड रही है | विधवा कैलाशो देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है |

पीड़ित परिवार के लिए तहसील में पहुंचकर मंगलवार को नगर की काशीराम कॉलोनी के लोगों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंप कर मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि, दिल्ली सहारनपुर रोड औद्योगिक पुलिस चौकी के निकट काशीराम कॉलोनी में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से विधवा कैलाशो देवी के मकान में आग लग गई थी ,जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया था जिसमें कपड़े, कीमती सामान, खाने के लिए रखा अनाज तक भी स्वाहा हो गया था | उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की, जिससे सर्दी से बचाव और दो वक्त की रोटी के लिए इधर उधर न तरसना पडे |

इस मौके पर शीला मधु कैलाश रमेश वासु जैन विजेंद्र कश्यप मसूद मुकेश रामेश्वर सोनू के अलावा काशीराम कॉलोनी के लोग मौजूद रहे |