हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भट्ठा उद्योगों की परेशानियों व पर्यावरण संबंधी समस्याओं को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भट्ठा उद्योगों की परेशानियों व पर्यावरण संबंधी समस्याओं को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

यूपी व हरियाणा के सांसदों सहित केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पहल पर संपन्न हुई बैठक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नयी दिल्ली के जोरबाग रोड स्थित पर्यावरण भवन में केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईंट भट्टों से संबंधित पर्यावरण की समस्या तथा निवारण के संबंध में नियमों के सरलीकरण पर विचार विमर्श किया गया | हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सांसदों व मंत्रियों के प्रयासों से आयोजित बैठक को भट्ठा यूनियनों के प्रतिनिधियों ने उपयोगी और सफल बताया |

उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कराने में बागपत सांसद डा सत्यपाल सिंह, रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सदस्य डा लक्ष्मी कांत वाजपेयी सहित केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की विशेष पहल के प्रति भट्ठा यूनियनों ने आभार जताया |

वहीं बैठक में पर्यावरण संबंधी एनसीआर में कोयला प्रतिबन्ध समाप्त करने , बन्धुआ श्रमिक एवं लाल ईंटों पर प्रतिबन्ध की समाप्ति के सम्बन्ध में गजट मे संशोधन आदि विषयों पर गम्भीर चर्चा में पर्यावरण मंत्री ने अपने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अति शीघ्र सुगम व सुरक्षित रास्ता बनाने का निर्देश दिया ,जिसे भट्टा संघ प्रतिनिधि मण्डल के साथ विचार विमर्श के बाद पर्यावरण मन्त्री ने सांसदों और सरकार में विचार के लिये लाने का निर्देश भी दिया।   

बैठक में मुख्य रूप से एनसीआर ईंट निर्माता संगठन के संरक्षक रविन्द्र तेवतिया ,अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान , महामंत्री विक्रम राणा , उपाध्यक्ष संजीव चौधरी ,पलवल के जिलाध्यक्ष योगेश सरौत,आल इण्डिया संघ के हामन्त्री ओमबीर भाटी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ,चेयरमैन प्रमोद गुप्ता महामंत्री रजनीश जैन मेरठ से जयकरण गुप्ता मुजफ्फरनगर से प्रमोद सिंह भी उपस्थित रहे |