घरेलू बिजली बिलों में हो रही धांधली के विरोध में बैठक की
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | चमरावल में घरेलू बिजली बिलों में आ रही शिकायतों को लेकर भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि, संविदा पर रखे गए कर्मचारियों द्वारा घरेलू विद्युत मीटर के जो बिल निकाले जा रहे हैं उनमें बहुत बड़ी धांधली की जा रही है। घरेलू इस्तेमाल में हो रही बिजली का बिल ,गलत तरीके से ज्यादा आ रहा है |
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शशांक त्यागी ने कहा कि ,विद्युत् मीटर में खराबी होने के कारण और कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से बिल बनाने के कारण ग्रामीणों को जो बिल आ रहे हैं वो गलत हैं और किसान परिवारों का ये शोषण बर्दाश्त नहींं किया जायेगा ,अगर जरूरत पड़ती है तो ,भारतीय किसान संघ एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगा।
संगठन मंत्री रामपाल ने कहा कि, विद्युत् विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को लाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों पर गलत विद्युत बिल का बोझ ना आए।इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राकेश पुनिया, संगठन मंत्री श्री रामपाल , धर्मपाल नेताजी , राजेंद्र त्यागी, अंकुर, शिवम, दीपक, दीपांशु , बोबी आदि उपास्थि रहे |