पलडी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में गिरते शिक्षण स्तर व अनुशासनहीनता पर चिंता
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| जनता इंटर कॉलेज पलड़ी में चल रही अनियमिताओं को लेकर प्रबंध समिति एवं ग्रामीणों की बैठक में समीक्षा की गई तथा विद्यालय में गिरते पढ़ाई के स्तर एवं अनुशासनहीनता पर भी संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि, ऐसा माहौल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा|
बैठक में प्रबंधक चौ रघुनाथ सिंह ने कहा कि, विद्यालय में पिछले समय से पढ़ाई न होकर राजनैतिक अखाडा बन गया है ,अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है तथा विद्यालय में चोरी चुपके से अलमारियों में चाबी लगवाई जा रही हैं| बताया कि, प्रबंध समिति की जानकारी के बिना ऐसा करना घोर अपराध है|
समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि ,विद्यालय से अनेक सामान गायब हो चूका है ,पुस्तकालय में सैंकड़ो पुस्तकों को दीमक चाट गई हैं| कोई भी काम जिम्मेदारियों के साथ नहीं किया जा रहा है| बैठक में निर्णय लिया गया कि, विद्यालय में किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा और गायब सामान की कीमत भी वसूल की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी| बैठक में समिति से समस्त पदाधिकारी व ग्रामीण भी उपस्थित रहे |