फ्री नेत्र चिकित्सा कैंप आयोजन में 260 की ओपीडी , 40 का मोतियाबिंद के लिए चयन

फ्री नेत्र चिकित्सा कैंप आयोजन में 260 की ओपीडी , 40 का मोतियाबिंद के लिए चयन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

 बडौत | हर महीने के दूसरे को बुधवार लगाए जाने वाले नेत्र चिकित्सा कैंप की संयोजक श्रीमती इंदिरा जैन अपने स्व पति की स्मृति में हर साल इस कैंप में अपना सहयोग करती आ रही हैं | नेत्र चिकित्सा कैंप का उद्घाटन बीजेपी नेता डॉ पुष्पेंद्र तोमर टीवीएस वालों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया |

फ्री नेत्र चिकित्सा कैंप के विशेषज्ञ चिकित्सक व परामर्शी एडीके जैन हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लगभग 260 मरीजों की ओपीडी व 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए खेकड़ा एडीके जैन हॉस्पिटल में ले जाए गए , वहां कुशलतापूर्वक सभी मरीजों का फ्री ऑपरेशन किया जाएगा |

नेत्र चिकित्सा कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से अतुल जैन अंकित वर्मा, विकास जैन ,संजीव कुमार ,विजय वर्मा, हर्ष जैन, अमित सरोहा आदि कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई व अपनी सेवाएं दी |