साइबर क्राइम : समिति के एमडी का फोटो लगा कई लोगों से किया ठगी का प्रयास , पुलिस जांच में जुटी

साइबर क्राइम : समिति के एमडी का फोटो लगा कई लोगों से किया ठगी का प्रयास , पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।सहकारी समिति निरोजपुर गुर्जर के प्रबंध निदेशक के व्हाट्सएप पर फोटो लगा कर लगभग 50 लोगों से ठगी का किया गया प्रयास | सभी के पास मैसेज भेज कर मांगे रुपये ।एमडी को फोन कर इस बारे में बताया तो, आश्चर्य में पड गये तथा किसी से पैसे मांगने से किया इंकार। 

निरोजपुर गुर्जर गांव की सहकारी समिति के एमडी सुनील दीक्षित ने बताया कि ,एक अज्ञात नम्बर पर व्हाट्सएप चलाया गया और उस पर उनका फोटो लगाया गया तथा इसके बाद परिचित लोगो के पास मैसेज भेज कर रुपयो की मांग की गयी।इस दौरान किसी से पांच हजार रुपये, तो किसी से दस हजार रुपये आन्लाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा गया |

एमडी सुनील दीक्षित ने बताया कि, उनके पास परिचितों के फोन आने शुरू हुए पता चला कि ,इस तरह से उनका फोटो लगा कर रुपये मांगे जा रहे हैं। इस तरह किसी से पैसे मांगने से इंकार करते हुए सभी लोगों से कहा कि, वह किसी को उनके नाम पर रुपये नहींं दें। उन्होने इस सम्बन्ध में बुधवार को पुलिस मे शिकायत की है | वहीं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि ,मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।