कॉलेज प्रशासन हुआ सख्त विद्यालय में मोबाइल लाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे विद्यालय से निष्कासित

कॉलेज प्रशासन हुआ सख्त विद्यालय में मोबाइल लाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे विद्यालय से निष्कासित

6 छात्रों पर मोबाइल पाए जाने पर की गई कार्रवाई छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने मवाना नगर में किया पैदल मार्च छात्र-छात्राओं की ड्रेस में परिवर्तन करने का लिया निर्णय।।

मवाना इसरार अंसारी। ए एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने अपने साथियों के साथ प्रातः 9:00 बजे से 10:00 तक तथा अवकाश के उपरांत मवाना नगर का भ्रमण किया। शुक्रवार को कक्षा 11 की कृषक इंटर कॉलेज की छात्रा के साथ हुई दुखद घटना को देखकर सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के तत्पश्चात एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, सदस्यों के साथ प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बैठक कर विद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया की आस पास के समस्त छात्रों की यूनिफार्म मे खाकी पेंट होने के कारण अन्य विद्यालय के तथा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पहचानने में परेशानी होती है तथा इस विद्यालय का सर्वोत्तम अनुशासन होने के कारण आने वाले सत्र 1 अप्रैल 2023 से छात्रों की पेंट शर्ट को बदलने का निर्णय लिया साथ ही विद्यालय में किसी भी छात्र छात्रा पर मोबाइल पकड़े जाने की दशा में विद्यालय से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया साथ ही मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने कहा कि अनुशासन के प्रति प्रबंध समिति का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा सभी के लिए समानता का मापदंड रहेगा किसी के भी दोषी पाए जाने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा। विद्यालय की यूनिफॉर्म अन्य विद्यालय से अलग आने वाले सत्र से विद्यालय के छात्रों की सुरक्षा तथा अनुशासन को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने कदम उठाया इसकी अभिभावकों के द्वारा बेहद सराहना की जा रही है डॉ मेघराज सिंह ने प्रार्थना स्थल पर छात्र-छात्राओं को बताया कि जिस परिवार के बच्चे सुरक्षित हैं वह परिवार तभी सुख की चैन से सो सकता है संस्कारों की कमी के कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है पिछले 6 महीने के समय में आसपास के विद्यालयों में मर्डर जैसी कई घटनाएं सामने आई है जो बेहद ही दुखद घटना है इसलिए हम सभी को एकजुट होकर छात्र-छात्राओं में पढ़ाई से पहले उनके अंदर अनुशासन तथा चरित्र तथा ईमानदारी की भावनाओं को जागृत करना होगा छात्र छात्राओं को चरित्रवान बनाने के लिए ईमानदार बनाने के लिए मेहनती बनाने के लिए सबसे पहले संस्था के प्रधानाचार्य , शिक्षक शिक्षिकाओं को चरित्रवान ईमानदार तथा लगन शील होना होगा जिस दिन हर व्यक्ति में तीन चीज होंगी तो उस दिन निश्चय क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा तथा शिक्षण संस्थाओं गुणात्मक उन्नति होगी विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी 2023 से प्रारंभ होने जा रही हैं स्थल पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करनी होगी प्री बोर्ड परीक्षाओं को भी बोर्ड परीक्षाओं की तरह लेना होगा जिससे आपको अपने आज तक के अध्ययन के ज्ञान की जानकारी प्राप्त होगी की कितनी और लगन और निष्ठा के साथ आपको दिन रात मेहनत करनी है साथ ही समस्त छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि वह अपने मां-बाप के द्वारा देखे गए सपने को पूर्ण करने के लिए सभी गलत बातों से ध्यान हटाकर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर दिन रात मेहनत करेंगे जिससे उनके विद्यालय तथा परिवार का नाम ऊंचाइयों को छुएगा सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में 96 नए आईपी कैमरे लगवाए गए हैं विद्यालय के आसपास का संपूर्ण क्षेत्र सीसीटीवी से लैस है विद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वक्त पर है और हमेशा रहेगा अनुशासन ही प्रत्येक व्यक्ति को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है आज विद्यालय समय में छात्र छात्राओं के तलाशी के दौरान छात्रा पर मोबाइल मिलने से छात्राओं के विरुद्ध विद्यालय के शिक्षकों की कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 6 छात्रों पर कार्यवाही की है।