रेलवे क्रासिंग के निर्माणाधीन फ्लाईओवर, धीमी गति और वैकल्पिक मार्ग न होने से लोग परेशान, बेमियादी अनशन को तैयार : डॉ अनिल आर्य

रेलवे क्रासिंग के निर्माणाधीन फ्लाईओवर, धीमी गति और वैकल्पिक मार्ग न होने से लोग परेशान, बेमियादी अनशन को तैयार : डॉ अनिल आर्य

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, त्वरित कार्यवाही की मांग

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की सुस्त गति व वैकल्पिक मार्ग की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों की समस्या के समाधान के लिए समाजसेवी डा अनिल आर्य ने रेलवे ब्रिज के निर्माण व अन्य समस्याओं को लेकर जिलानी को दिया ज्ञापन। समाधान की की गई मांग |

नगर के बिनौली रोड व बिजरोल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले लोगों ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सुस्त गति व सेतु निगम की ओर से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था न किए जाने से हो रही परेशानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए शहरवासियों ने समाजसेवी डा अनिल आर्य से मिलकर सहयोग की अपेक्षा की | इसी क्रम में डा आर्य ने जिलाधिकारी राजकमल यादव से मिलकर शहरवासी की समस्या से अवगत कराया और कहा कि, ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है , साथ ही रेलवे की ओर से भी सुस्त गति से कार्य किया जा रहा है। 

समाजसेवी डा आर्य ने बताया कि,सेतु निगम और रेलवे की ओर से नगर में आवागमन के लिए भी कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था तक नहीं की गई। इसके लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की गई।बताया कि, मांगें पूरी नहीं होने पर शहर के लोग बेमियादी अनशन करने को बाध्य हैं।