नाले पर अवैध कब्जे के खिलाफ ,चला प्रशासन का चाबुक, जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया अवैध कब्जा
नाले की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे से टांडा में जल निकासी की समस्या समाधान के लिए चली जेसीबी, अधिकारी व पुलिस मौके पर रहे मौजूद
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | टांडा गांव में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में नाले की जमीन पर अवैध कब्जे हटाए | जेसीबी मशीन चलवाकर हटाए कब्जे। राजस्व विभाग ने दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी ।
टांडा गांव के ग्राम प्रधान नवाजिश खान ने बताया कि ,गांव में पानी निकासी के लिए नाला बनवाया गया है ,लेकिन नाले की करीब 250 मीटर जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। राजस्व विभाग की टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया गया। टीम ने चेतावनी दी कि, यदि दोबारा कब्जा किया तो कड़ी कारवाई की जायेगी।
इस दौरान लेखपाल सुदेश शर्मा, शशांक शर्मा, अखिलेश गुप्ता, लेखपाल, नायब तहसीलदार, कानूनगो व छपरौली थाना प्रभारी नितिन पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।