कलयुगी बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, विरोध करने पर पिता पर भी किया हमला
फरार हुए हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस, परिजनों ने गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत। शहर में गुरुवार की सुबह मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने मां की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। बचाने आए पिता पर भी आरोपी बेटे ने हमला कर दिया।हत्या के बाद हत्यारोपी बेटा हुआ फरार | सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
नगर की आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार गुरुवार की रात वह अपने कमरे में लेटे हुए थे। करीब चार बजे दूसरे कमरे से उनकी पत्नी मुनेश देवी उम्र 48 वर्ष, की चिल्लाने की आवाज आई। वह दौड़कर उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि, उसका छोटा बेटा रजत अपनी मां का बेल्ट से गला दबा रहा है। उन्होंने उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन, रजत ने उन पर भी हमला कर दिया। वह उन हमला कर वहां से फरार हो गया।
इसबीच एड जितेंद्र सोलंकी आनन-फानन में अपनी पत्नी को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ युवराज सिंह ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने बताया कि ,बेटे ने अपनी माता मुनेश देवी की गला दबाकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद से ही रजत सोलंकी फरार हो गया ,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है | दावा किया कि,हत्यारोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है | दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में परिजनों ने मृतका मुनेश देवी का अंतिम संस्कार कर दिया |