प्रशिक्षित युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान
(एनवाईके के नेतृत्व पर आवासीय प्रशिक्षण का समापन)
_नेहरू युवा केन्द्र, बाराबंकी के तत्वाधान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन जिला पूर्ति
अधिकारी राकेश कुमार एवं जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने संयुक्त रूप से किया, इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तक एवं किट प्रदान की गई, युवाओं को संबोधित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने प्रशिक्षित युवाओं से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने और सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की, उन्होंने सामुदायिक विकास को युवा केन्द्रित बताते हुए सरकार और शासन की योजनाओं में युवाओं की मॉनिटरिंग को जरूरी बताया, समापन दिवस के विभिन्न सत्रों में जिला उद्योग केन्द्र की सहायक प्रबंधक श्रीमती शैलजा सिंह, साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय वीर सिंह एवं संजय गुप्त आदि ने युवाओं को संदर्भ विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, इस अवसर पर मौजूद शिवराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंशुमान यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, संचालन प्रशिक्षक आशुतोष मिश्र ने किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिवा गौतम, पंकज कुमार, आकाश दुबे, सचिन कुमार, सोनी यादव, शिखा मौर्या, ज्योति देवी, विवेक कुमार, संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे