334 बी मेरठ - बागपत हाइवे पर बनाया नाला जगह जगह टूटा, दुकानों और मकानों में गंदा पानी घुसने से ग्रामीण परेशान
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी में बना नाला जगह जगह से टूटा | गंदे पानी के निकलते रहने से गंदगी व दुर्गंध से दुकानदार और ग्रामीण परेशान | नाले का गंदा पानी दुकानों और घरों में जाने से बीमारी के खतरे के चलते ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एनएचआई के अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है।
मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी का जब निर्माण हुआ था ,तो हाइवे के दोनों और कंपनी ने नाले का निर्माण भी किया था ,लेकिन हाइवे बने अभी एक वर्ष भी नहींं हुआ है और नाला जगह जगह से टूटने लगा है ,जिसके कारण नाले का गंदा पानी दुकानों और घरों में जा रहा है और ग्रामीणों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ,नाला बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, जिसके चलते ऐसा हुआ है और हाइवे बनाने वाली कंपनी इस और कोई ध्यान नहींं दे रहा है। दुकानदार राजकुमार, नितिन शर्मा, राजवीर, मुनिराज, मिंटू, साजिद, मुनेश और आकाश का कहना है कि ,वह कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहींं हुआ | अब वह इसकी शिकायत एनएचआई के अधिकारियों से करेंगे। हाइवे बनाने वाली कंपनी के मैनेजर रोहित खरी का कहना है कि, मामला उनकी जानकारी में नहींं है, अगर ऐसा है ,तो उसको दिखवाकर ठीक किया जाएगा |