चित्रकूट -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई गोष्ठी।

चित्रकूट -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई गोष्ठी।

उप कृषि निर्देशक ने बताया कि शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के 12वें दिन विकासखण्ड कर्वी में पूर्वाह्न में ग्राम टिटिहरा एवं अपराह्न में ग्राम गोबरिया बुजुर्ग में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें जिलामंत्री भाजपा राजेश द्विवेदी, महामंत्री भाजपा राजेश जायसवाल एवं डे-नोडल अधिकारी गिरीश कुमार जेई एमआई, मान सिंह सचिव, ग्राम प्रधान व अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

    विकासखण्ड पहाड़ी में पूर्वाहन में ग्राम अरछा बरेठी एवं अपराह्न में ग्राम ब्योहरा में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें डे-नोडल अधिकारी सुनील सिंह एडीओएसके, विश्व प्रधान मिश्र सचिव उपस्थित रहे। विकासखण्ड मानिकपुर में पूर्वाहन में ग्राम कुई एवं अपराह्न में ग्राम पैकोरामाफी में कार्यक्रम हुआ। जिसमें डे-नोडल अधिकारी प्रशांत रैकवार एडीओएसके, जय प्रकाश भारती सचिव उपस्थित रहे। विकासखण्ड मऊ में पूर्वाहन में ग्राम करही एवं अपराह्न में ग्राम तेन्दुआमाफी में कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मऊ, डे-नोडल अधिकारी चरण सिंह उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊ, नरेन्द्र सिंह सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रचार वाहन द्वारा वीडियों स्क्रीन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों, किसानों को दी गयी। साथ ही विकासित भारत का संकल्प भी लिया गया।