चित्रकूट-सामाजिक दायित्व निर्वहन में मूल अधिकार और मूल कर्तव्यों की भूमिका पर सेमिनार आयोजित।
चित्रकूट: विकसित भारत 2047 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सामाजिक दायित्व निर्वहन में मूल अधिकार और मूल कर्तव्यों की भूमिका पर सेमिनार आयोजित किया गया।
सीएमसीएलडीपी सभागार में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार न्यायाधीश सौरभ गोस्वामी और न्यायाधीश रवीना चैधरी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा ने की। वक्ता प्रो अमर जीत सिंह रहे। सेमिनार संयोजक डॉ नीलम चैरे रही। इस अवसर पर विद्वानों, वक्ताओं, न्यायाधीशों, प्राध्यापकों ने सामाजिक दायित्व, संविधान में वर्णित मूल अधिकार और मूल दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में शामिल शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। आभार प्रदर्शन डॉ ललित कुमार सिंह ने किया।