चित्रकूट- विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी

चित्रकूट- विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी

चित्रकूट। भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी रहे । सरकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और कहां की मोदी जी ने हमें जो लक्ष्य दिया है उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ जुट जाना चाहिए ,मोदी जी ने गरीबों के लिए अनंत कार्य किए हैं, गरीबों किसानों की जो योजनाएं हैं उनका लाभ धरातल तक पहुंचाना है। आज पूरा देश मोदी मोदी तो कहता ही है पूरा विश्व मोदी मय हो गया है हम सब मिलकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना है,ऐसा हम सब लोग संकल्प लें । विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय , जिला महामंत्री आलोक कुमार पांडेय सुरेश अनुरागी लवलेश निषाद नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता प्रेमलाल वाल्मीकि व सभी सभासद उपस्थित रहे। योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक आम जनमानस को जानकारी दी गई और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया, इस मौके पर कई स्वीकृति पत्र भी बांटे गए। कार्यक्रम में डूडा के जिला समन्वयक अविनाश भरद्वाज,अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, सभासद शंकर यादव विनीत पवन बद्री अनुज निगम राजेश सिंह पटेल , शुभम केशरवानी, सफाई इंस्पेक्टर कमलाकांत शुक्ला,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार स्वच्छ भारत मिशन, डूडा से एमएमसी संतोष कुमार, चन्दन,कर निरीक्षक राहुल पांडेय सुभाष गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता रवि ज्ञानेंद्र कौशल प्रवीण श्रीवास्तव गुफरान खान दीपक पटेल आदि मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें तमाम लोग योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी कराया साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी की गई और मोदी जी के कार्यक्रम को ऑनलाइन एल ई डी प्रचार वाहन के प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया साथ ही सफाई के माध्यम से विश्व युवा दिवस पर अंतर्गत योद्धा यूनिट का अयोध्या कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने व उसका पूर्णता बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।