चित्रकूट-लूट की घटना कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में बरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर लूट के 20,000 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

 उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को वादी राम शंकर मिश्रा पुत्र स्व रामधनी मिश्रा निवासी ग्राम कोनिया ने थाना बरगढ़ में सूचना दी कि अंकुर मिश्रा पुत्र सुशील कुमार मिश्रा निवासी कोनिया द्वारा उन्हें लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही गाली गलौज देते हुए उनकी जेब से 20,000 रपये जेब से निकालकर ले गया। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में अंकुर मिश्रा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मौय तथा आरक्षी राघवेन्द्र सिंह पटेल, चालक बृजेश कुमार द्वारा अंकुर मिश्रा को लूटे गये 20,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार सूचना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर मारपीट कर लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।