पेंशनर दिवस पर ADM ने समस्याएं सुन दिलाया समाधान का भरोसा
चित्रकूट। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से हल करने के उद्देश्य से मंगलवार को पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने की। इस दौरान पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
ADM उमेश चन्द्र निगम ने सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि पेंशनरों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज की संपत्ति हैं, और उनकी कठिनाइयों को दूर करना प्रशासन का दायित्व है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया, वित्त एवं लेखाधिकारी वेद प्रकाश, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही।
पेंशनरों ने पेंशन अदायगी में देरी, चिकित्सा भत्ते की समस्याओं और अन्य वित्तीय कठिनाइयों को सामने रखा। ADM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करें और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए प्रभावी प्रणाली सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के अंत में पेंशनरों ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए समाधान की उम्मीद जताई।