सोशल-मीडिया पर वस्तुओं को सस्ते दामों में बेचने की फर्जी पोस्ट डालकर लोगों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
साइबर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एसपी ने 25 हजार के पुरुस्कार से किया सम्मानित -1 लाख 500 रुपये कैश, 15 स्मार्ट मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पेन कार्ड, 3 मतदाता पहचान पत्र बरामद -गूगल पर फर्जी बेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर सरिया, सीमेन्ट व अन्य सामान का करते थे एडवर्टाइजमेन्ट
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ते दामों में वस्तुएं बेचने का लालच देकर लोगो से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के शातिर चार ठगों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख पांच सौ रूपये का कैश और ठगी में प्रयुक्त सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त जिला चित्रकूट के रहने वाले है। यह कार्यवाई साइबर पुलिस टीम ने की है। एसपी ने टीम के 25 हजार रुपये के इनाम से पुरुस्कृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि सूबेदार बनवारी लाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सुजिया अलहापुर चुरसैन, हाथरस जंक्शन के माध्यम से थाना साईबर क्राइम पर सूचना दी कि मुझे अपना घर बनवाने के लिए सीमेंट, सरिया के डिस्ट्रिक्टबूटर को गूगल
पर सर्च किया था, तभी दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सुखदेव मिश्रा द्वारा फोन कर मुझसे सामान देने की बात की और बात तय होने के बाद मैने पैसे भी उनके एकाउन्ट में भेज दिये, किन्तु सामान नही भेजने और फोन बन्द आने पर मुझे अपने साथ ठगी होने का पता चला। एएसपी ने बताया कि जिसके उपरांत वादी द्वारा साइबर क्राइम जनपद हाथरस पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। साइबर पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाई करते हुए रुपये ऐठने वाले सक्रिय अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 स्मार्ट मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पेन कार्ड, 3 मतदाता पहचान पत्र, 1 लाख 500 रूपये नगद बरामद किये है।
6 महीने से कुण्डली, सोनीपत, हरियाणा क्षेत्र में रहकर कर रहे थे ठगी का कार्य :
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर डाल देते हैं और सरिया, सीमेन्ट व अन्य सामान का एडवर्टाइजमेन्ट करते हैं और जब हमारे पास लोगों के फोन आते हैं, तो उन्हें हम लोग सस्ते दामों पर सामान बेचने की कहकर फंसा लेते हैं और उनसे रूपये अपने खातों (जो फर्जी/कूटरचित दस्तावेजों से खुलवाये गये) में डलवा लेते हैं । हम लोग अपने आधार कार्ड का पता बदलवाकर उनसे सिम निकलवाते है तथा खाता खुलवाते है । इसके अतिरिक्त अपने गांव व क्षेत्र के कई लोगों के आधार कार्ड के पते बदलकर एवं उन्हे बुलाकर उनसे विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते है, इन खातों का प्रयोग हम लोग ठगी के पैसों को डलवाने के लिये करते है । हमारा मुखिया प्रिन्स है, जो जामताडा झारखण्ड मे रहता है, प्रिन्स ने ही हम लोगो को घटना करने का तरीका आदि बताया था । हम लोग करीब 6 महीने से कुण्डली , सोनीपत , हरियाणा क्षेत्र में रहकर ठगी का कार्य कर रहे थे । हम लोगो ने अपने-अपने आधार कार्ड के पते बदलवाकर बहुत सारे खाते विभिन्न बैंको में खुलवाकर उन खातों से सम्बन्धित पासबुक, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड प्रिन्स उपरोक्त को दिये है । हम लोगों ने अपने सहअभियुक्त जीतलाल पुत्र गयापाल निवासी ग्राम लाखीपुर थाना खागा जिला फतेहपुर (जिसकी कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है) के साथ मिलकर हाथरस के रहने वाले बनवारी लाल के साथ ठगी कर उनसे रूपये डलवा लिये थे । हम चारों लोग जनपद चित्रकूट के रहने वाले हैं, किन्तु कई महिनो से कुण्डली सोनीपत, हरियाणा मे रह रहे थे, जहाँ पर पुलिस की सक्रियता बढने के कारण हम लोग हाथरस मे अपना ठिकाना ढूंढने आये थे कि आप लोगो ने हमे पकड लिया । जो पैसा बरामद हुआ है वह ठगी का ही पैसा है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने ये किए गिरफ्तार :
साइबर पुलिस ने अभियुक्त देव कुमार पुत्र राकेश कुमार, भारत सिंह पुत्र अनिरूद्ध प्रसाद निवासी नुनार थाना पहाडी जनपद चित्रकूट व रवि पुत्र सन्तोष कुमार निवासी छोटी मडैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट और अशोक कुमार पुत्र रामअधीन निवासी छोटी मडैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा, गौरव कुमार, मोहित कुमार और पवनेश आदि के नाम शामिल हैं।