जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश।

चित्रकूट। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकारी योजनाओं की प्रगति, ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) में सुधार और लाभार्थियों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों को शासकीय योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों में तेजी लानी होगी। उन्होंने ऐसे बैंकों को चिन्हित कर सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए जिनका अनुपात 40% से कम है। साथ ही, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान

डीएम ने डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले और कैंपों में स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जाए। इससे महिलाओं की आमदनी में वृद्धि होगी और स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलेगी।

प्राइवेट बैंकों पर सख्ती

जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा को निर्देश दिया कि जो प्राइवेट बैंक शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। इसके साथ ही, आरसी वसूली के लंबित मामलों पर तेजी से काम करने और तहसीलवार समीक्षा कर बैंकों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस.के. केशरवानी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, और अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहें।