संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त परिजनों में मचा कोहराम 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त परिजनों में मचा कोहराम 

रमेश बाजपेई 

भदोखर रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ।जानकारी के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामला क्षेत्र के  बिसेन का पुरवा गांव का है। जहां के रहने वाले पवन पुत्र शंभू उम्र 22 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया अभी कुछ दिन पूर्व मृतक की बहन की शादी हुई थी। जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्र हुए थे।परिवार के लोगों ने बताया कि चचेरे छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गांव में ही शमशान केंद्र बना हुआ है जिसकी दीवाल के लिंटर से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक पवन के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाए तो आत्म हत्या के कारण का पता चल सकता है।पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष भदोखर दयानंद तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  हत्या का कारण अभी नहीं पता चल पा रहा है। पूरे मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।