सेमीफाइनल में जबलपुर ने रीवा को हराया, फाइनल में प्रवेश।

सेमीफाइनल में जबलपुर ने रीवा को हराया, फाइनल में प्रवेश।

चित्रकूट: भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में जबलपुर की टीम ने रीवा को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

मैच का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश सौरव गोस्वामी और चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आईपीएसटी विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी दुग्गल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।

रीवा की पारी:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रीवा की टीम 18.3 ओवर में मात्र 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से अयाज ने 29 और अनुराग ने 21 रनों का योगदान दिया। जबलपुर के गेंदबाज देवांश और आरव पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके।

जबलपुर की पारी:

जवाब में, 106 रनों का लक्ष्य जबलपुर ने 16.02 ओवर में केवल दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से यश यादव ने 22, साहिल लोधी ने नाबाद 29, और देवांश पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए। रीवा की ओर से अनुराग और प्रहलाद ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच:

जबलपुर के देवांश पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर अंपायर शिवकांत त्रिवेदी, आशुतोष मिश्रा, और कमेंटेटर सर्वेश निगम ने अपनी भूमिका निभाई। स्कोरर शशि भूषण सिंह और अन्य आयोजकों में रमाकांत कुशवाहा, सुनील दुबे, विजय प्रकाश प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, अंकुर यादव, और संजय दुबे मौजूद रहे।

अब फाइनल मुकाबले में जबलपुर की टीम खिताब के लिए जोर आजमाइश करेगी।