चित्रकूट: चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आयोजित जन चैपाल में किसानों को मिला राहत।
चित्रकूट, 17 दिसंबर 2024: चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को राजापुर तहसील के सरधुवा और मिर्जापुर गांवों में जन चैपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक चकबंदी और अपर जिलाधिकारी न्यायिक, श्री राजेश प्रसाद ने किसानों को 1,000 से अधिक जोत चकबंदी आकार पत्र 23 भाग एक वितरित किए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा, "प्रदेश के चकबंदी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशानुसार, चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में जिले के 56 गांवों में चकबंदी का कार्य चल रहा है, और हम लगातार किसानों की समस्याओं को सुनने और समाधान देने के लिए चैपाल का आयोजन कर रहे हैं।"
चैपाल के दौरान, सरधुवा के चकबंदी अधिकारी ने ग्राम मिर्जापुर में चक सृजन के कार्यों की जांच की और जोत चकबंदी आकार पत्रों का वितरण किया। अपर जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि अगर किसी किसान को आकार पत्र में कोई त्रुटि महसूस हो, तो वह चकबंदी अधिकारी के पास जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, ताकि त्रुटियों का सुधार किया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि चकबंदी अधिकारी शैलेन्द्र द्विवेदी राजापुर तहसील में बैठते हैं, जहां किसान अपनी आपत्तियां सीधे दर्ज कराकर सुधार करवा सकते हैं, जिससे उन्हें जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस मौके पर ग्राम प्रधान बृजलाल, पूर्व प्रधान अशोक कुमार यादव और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस जन चैपाल से किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया।