मऊ(चित्रकूट)-शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएं शिक्षक - पाठक।

मऊ(चित्रकूट)-शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएं शिक्षक - पाठक।

मऊ, चित्रकूट: मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने बुधवार को कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश शिक्षकों को दिए। 

    जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देश पर बुधवार को मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने सुरौंधा प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 के जूनियर विद्यालय, मैदाना प्राथमिक विद्यालय आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यांह भोजन, छात्रों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता के स्तर की जांच की। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि पूरे मनोयोग से बच्चों को पढाएं और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएं। निर्धारित समय पर विद्यालय खोलें और पूरे समय तक विद्यालय संचालित करने के बाद ही बंद करें। विद्यालय न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करें और उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।