चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार।

चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार।

चित्रकूट। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली कर्वी क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 1 किलो 250 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री उपेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी शिवरामपुर उपनिरीक्षक श्री शनि चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक श्री कैलाश यादव और उनकी टीम ने संयुक्त प्रयास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान और बरामदगी

अभियुक्त संतोष पुत्र रामबाबू, निवासी लक्ष्मणपुरी, कोतवाली कर्वी, जिला चित्रकूट का रहने वाला है। उसके पास से 1 किलो 250 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की सराहना

गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर उपनिरीक्षक श्री शनि चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक श्री कैलाश यादव और आरक्षी विपिन शामिल थे। उनके सतर्क प्रयासों से यह सफलता संभव हुई।

चित्रकूट पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।