मां से मिलने की जिद पर पिता ने मासूम बेटे की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर। मां से मिलने और फोन पर बात कराने की जिद पर एक निर्दयी पिता ने अपने छह वर्षीय मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह हृदयविदारक घटना पहासू थाना क्षेत्र के गांव सोही की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव सोही निवासी कन्हैया अपनी पत्नी खुशबू और दो बच्चों के साथ रहता था। कन्हैया अमरपुर के एक ईंट-भट्ठे पर चौकीदारी करता है। एक सप्ताह पूर्व किसी विवाद के चलते कन्हैया की पत्नी खुशबू अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर मायके, इगलास क्षेत्र के गांव मोरोनी चली गई थी। इस दौरान छह वर्षीय पुत्र तरुण अपनी दादी के साथ सोही में रह गया।

तरुण अपनी मां से मिलने और फोन पर बात कराने की जिद कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पिता कन्हैया ने अमरपुर के भट्ठे पर ही मासूम तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी।

बेटे की मौत की सूचना मिलने पर मां खुशबू घटनास्थल पर पहुंची और बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया।

पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और सभी लोग इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।