चित्रकूट-झांसी को हराकर बनारस पहुंचा फाइनल में।

चित्रकूट-झांसी को हराकर बनारस पहुंचा फाइनल में।

चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित सुभाष चैलेंज कप द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को झांसी और बनारस के बीच खेला गया।

   मैच में बनारस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 127 रन बनाए और 128 रनों का लक्ष्य दिया। बनारस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अत्या ने 50 रन और निक्की ने 42 रन का का योगदान दिया। झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मीनाक्षी ने 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई। झांसी की तरफ से बल्लेबाजी करते आशी ने 24 रन और दीक्षा ने 27 रन की पारी खेली। बनारस की की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निक्की ने 2 विकेट, ममता ने 3 विकेट का योगदान दिया। आज के मैच में निक्की को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। बनारस ने इस मुकाबले को 12 रन से अपने नाम किया।

   क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार, शिवसागर तिवारी, वंदिता परिहार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ कराया। आज के मैच के अंपायर रामचंद्र और विजय भारद्वाज, स्कोर सौरभ नाहर रहे। 

    इस मौके पर समसुद्दीन, लोकेश सिंह, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर, अनुराग आदि मौजूद रहे। मिडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि कल महिला क्रिकेट टर्मामेंट का फाइनल मैच बनारस और प्रयागराज बीच खेला जाएगा