चित्रकूट-फिरौती के लिए छात्र के अपहरण व हत्या का आरोपी गिरफ्तार - मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, असलहा बरामद।

चित्रकूट-फिरौती के लिए छात्र के अपहरण व हत्या का आरोपी गिरफ्तार  - मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, असलहा बरामद।

फिरौती के लिए छात्र के अपहरण व हत्या का आरोपी गिरफ्तार

- मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, असलहा बरामद

चित्रकूट ब्यूरो: व्यापारी पुत्र की अपहरण व हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में यह 25,000 रुपये का इनामिया बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए इस अन्तर्राज्जीय अपराधी के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रैपुरा थाने में दर्ज मामले में हत्या के आरोपी व 25,000 रुपये का इनामियां अपराधी आशीष उर्फ दस्सा पटेल एक मोटरसाइकिल से सरधुवा की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर थाना सरधुवा एवं एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। जहां कमासिन बाँदा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिसके नजदीक आने पर टार्च की लाईट देकर रोकने का प्रयास किया तथा पुलिस टीम के सदस्य उसकी तरफ गए। इस दौरान पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल बायें तरफ मोडकर भागना चाहा कि हड़बडाहट में मोटरसाइकिल लेकर गिर गया तथा जैसे ही पुलिस टीम ने टार्च जलाकर उसके नजदीक बढ़े कि आरोपी ने खडे होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें आरोपी कराहते हुए जमीन पर गिर गया। पुलिस टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। जिसके दाये तरफ घुटने में गोली लगी थी। पूछतांछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आशीष पटेल उर्फ दस्सा निवासी चित्रागोकुलपुर सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी बताया एवं उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इनामियां अपराधी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कस्बा व थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट निवासी व्यापारी राजधर के पुत्र का अपहण कर 50 लाख रुपये कि फिरौती मांगी थी एवं बाद में बालक की हत्या कर दी गयी थी,। गिरफ्तार आरोपी के तीन साथियों को बीती 13 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट मे मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रमणि पाण्डेय, शिवमणि मिश्रा, आरक्षी चालक राहुल पुरी, आरक्षी अतुल मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति सिंह व एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, आशीष सिंह, रोशन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पवन राजपूत, गोलू भार्गव व ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।