सदर विधायक अनिल प्रधान ने बरेठी में खेलकूद आयोजन को किया सराहनीय, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।
चित्रकूट: बरेठी में आयोजित सुपर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सदर विधायक अनिल प्रधान ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया, और कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक तंदुरुस्ती भी मिलती है, जो एक स्वस्थ समाज की नींव रखता है।
पहला मैच बछरन और तरौंहा टीम के बीच खेला गया, जिसमें तरौंहा टीम ने 95 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। बछरन टीम 79 रन ही बना सकी, और इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरिफ को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिए और 3 रन भी बनाए।
दूसरे मैच में औदहा और शाहपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ। औदहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए। शाहपुर टीम 115 रन ही बना सकी, और इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक सिंह को मिला जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए।
तीसरे मैच में गडौली और नांदी टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गडौली टीम ने 153 रन का स्कोर बनाया। नांदी टीम ने 148 रन बनाए और गडौली टीम ने 5 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुष्पेंद्र को मिला जिन्होंने शानदार 59 रन बनाये।
सदर विधायक अनिल प्रधान ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति और समाजसेवी शंकर यादव का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी बीपी पटेल, इरफान अली, शिववली यादव, और सपा जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर निषाद भी उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट ने बरेठी में खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह को और भी बढ़ा दिया, और यह साबित कर दिया कि खेल न केवल शारीरिक, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं।