मानिकपुर(चित्रकूट)-असहाय और गरीब परिवारों की जारी रहेगी मदद - अंजनी शुक्ला।

मानिकपुर(चित्रकूट)-असहाय और गरीब परिवारों की जारी रहेगी मदद - अंजनी शुक्ला।

मानिकपुर, चित्रकूट: गरीब परिवारों को ठण्ड से बचाने के लिए युवा समाजसेवी ने कम्बल वितरित किए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के बाद आने वाले समय में भी निरंतर कम्बल वितरण किए जाएंगे। 

   मानिकपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के प्राइमरी स्कूल में युवा समाजसेवी अंजनी शुक्ला द्वारा कपड़ा बैंक की स्थापना की गई। इसके उपलक्ष्य पर कपड़ा बैंक ने बेहद जरूरतमंद गरीब, विकलांग, विधवा महिलाओं एवं अति वृद्ध लोगों को जो इस कड़कडाती हुई ठंड में आग जलाकर रात्रि काटने को मजबूर रहते थे, उन लोगों को कंबल वितरण कर सर्वे भवंतु सुखिना की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र तिवारी ने किया। जिसमें संस्था द्वारा कंबल वितरित किए गए। साथ ही आने वाले समय पर संस्था की तरफ से अलाव जलाकर, स्वेटर बटवाकर, समाज द्वारा नए पुराने कपड़े इकट्ठा कर। जहां इसकी नितांत आवश्यकता है, वहां पहुंचने का कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा। 

   इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख कमलकांत, राजेश दीक्षित, डॉ बैजनाथ, प्रचारक सत्येंद्र मिश्रा, अनिल देवरहा, हेमनारायण एवं रमा शुक्ला आदि मौजूद रहे।