चित्रकूट-आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन।

चित्रकूट-आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन।

चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। 

    विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोहित पाण्डेय की अगुवाई में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक एके सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अशोक पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने विद्यालय के निदेशक के विरूद्ध छेडखानी व धमकी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में विद्यालय के विरूद्ध निरंतर अभिभावकों व विद्यार्थियों में आक्रोश पनप रहा है। अभाविप हमेशा छात्र हित, समाजहित और राष्ट्रहित के लिए प्राथमिकता से कार्य करता है। ऐसे में चित्रकूट के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर परिषद ने यह प्रदर्शन किया है। ऐसे में महिला शिक्षक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही अशोक पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अन्य विद्यार्थियों के भी बयान दर्ज कराए जाएं और यदि शोेषण का कोई प्रकरण सामने आता है तो सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। 

   सह जिला संयोजक तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि इस शैक्षिक संस्थान में पूर्व में भी कई विवादित गतिविधियां सामने आ चुकी है। ऐसे में इस संस्थान की जांच कर गडबडी पाए जाने पर इसे बंद कराया जाए। इसके अलावा संस्थान के शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान में गड़बडी का मामला भी उजागर किया गया है। इसकी जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाए। 

    इस मौके पर कर्वी तहसील संयोजक नितेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम पाण्डेय, आयुश गुप्ता व हिमांशु पाण्डेय आदि मौजूद रहे।