गरीबों को मिला सहारा, डीएम ने बांटे कंबल और खिचड़ी।
राजापुर, चित्रकूट: मकर संक्रांति के अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने राजापुर तहसील में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल और खिचड़ी वितरित कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उपजिलाधिकारी आलोक सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 350 गरीबों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही, सभी को खिचड़ी और लंच पैकेट देकर मकर संक्रांति का महत्व साझा किया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब ठंड से परेशान न हो और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे। उन्होंने बताया कि तहसील में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग योजना का लाभ ले सकते हैं।
जिलाधिकारी ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन और गरीबों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जानकी कुंड आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए पंजीकरण आवश्यक है।
उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जरूरतमंदों की पहचान के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। विधवा, निराश्रित और गरीब परिवारों के लिए राशन सामग्री, कंबल और अन्य मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लेखपाल और राजस्व टीम की सहायता से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कंबल वितरण जारी है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं के लिए नारी सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की भी बात कही। यह समूह ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनने में मदद करेगा।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह, कैलाश शुक्ला, प्रदीप तिवारी, कपिल मुनि पांडेय, और शशांक मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस पहल से जरूरतमंदों में खुशी की लहर दौड़ गई और यह साबित हुआ कि शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।