मऊ-(चित्रकूट)-गोल्डेन कार्ड के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं आशा कार्यकत्रियों को मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य को गति प्रदान करने पर जोर दिया गया।
विकासखंड मऊ सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीपीएम एवं चाइल्ड फंड इंडिया बरगढ़ की प्रशिक्षक रीना सिंह ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की ग्राम स्तर पर भूमि का एवं समिति के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समिति की नियमित मासिक बैठक का आयोजन कराया जाए। ऐसा होने पर गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान मऊ के खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा ने प्रशिक्षण मंे मौजूद सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं आशा कार्यकत्रियों से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनवाने पर जोर दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभात कुमार पाण्डेय, रामबाबू त्रिपाठी, भागवत द्विवेदी, फूलचन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।