डीएम और एसपी ने पहाड़ी थाने में थाना समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं

डीएम और एसपी ने पहाड़ी थाने में थाना समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि

चित्रकूट - 

योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत समूचे प्रदेश में शनिवार के दिन प्रत्येक थाने में आयोजित होने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आज जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला पहाड़ी थाने पहुंचकर कर्वी एवं तहसील से आए हुए फरियादियों से रूबरू हुए और उनकी जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से आप सभी लोग अमल में लाएं और उनकी जनसमस्याओं को अविलंब दूर करने की पुरजोर कोशिश करें जिससे क्षेत्र की जनता हमसे बिना किसी भय मुक्त होकर अपनी समस्याओं को बेझिझक बताएं , एवं क्षेत्र की जनता आप,हम से जुड़े एवं हम सबकी जनता की जन समस्याओं को दूर करना ही नैतिक जिम्मेदारी एवं ड्यूटी है‌।

थाना समाधान दिवस में अवैध कब्जों की ज्यादातर शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने के लिए कहा और उनको तत्काल प्रभाव से ध्वस्तीकरण किया जाए उन्होंने सख्त लहजे में कहते हुए कहा कि जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए जहां भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत मिलती है वहां पर मौके पर जाएं एवं जांच करें अतिक्रमण मिलने पर तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

थाना समाधान दिवस के मौके पर राजापुर तहसीलदार संजय अग्रहरी ,चकबंदी सीओ एवं राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं पहाड़ी थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे।