बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कर बसपा हासिल करेगी सत्ता: शिवबाबू

चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने और जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से रविवार को चित्रकूट विधानसभा के सरधुवा और मानिकपुर विधानसभा के नांदिन कुर्मियान में सेक्टर स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और रणनीतियों से अवगत कराते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपनाते हुए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाएं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनना तय है।
मिल्कीपुर उपचुनाव की हार पर सपा को घेरा
शिवबाबू वर्मा ने हाल ही में संपन्न हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तक हुए उपचुनावों में सपा अपनी हार के लिए बसपा को जिम्मेदार ठहराती थी, लेकिन इस बार बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा, फिर भी सपा को करारी शिकस्त मिली। इससे स्पष्ट होता है कि जनता सपा की नीतियों को नकार चुकी है।
‘सर्वसमाज के हित में बसपा ही एकमात्र विकल्प’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और सपा जैसी जातिवादी पार्टियों से सर्वसमाज को सतर्क रहने की जरूरत है। गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर बसपा को मजबूत करना चाहिए, क्योंकि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हितों की रक्षा करती है।
बैठक में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता
इस अवसर पर मंडल प्रभारी मानसिंह कुशवाहा, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा, रोहित सिंह पटेल, विनय कुमार पाल, मानिकपुर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरन पासी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और बसपा को सत्ता तक पहुंचाने का संकल्प लिया।