चित्रकूट -डीएम ने किया विकास कार्यो एवं बैनामों का स्थलीय निरीक्षण ।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने शनिवार को नीति आयोग द्वारा शहर के राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बाजार, इस्लामिया विद्यालय तरौहा एवं कंपोजिट विद्यालय तरौहा में कराए जा रहे विद्यालयों के सौन्दरीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में टाइल्स, रंगाई पुताई, प्रकाश व्यवस्था, रैंप, रेलिंग, बाउंड्री आदि के कार्यों को तेजी से कराया जाए। उन्होंने राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को दिए। कंपोजिट विद्यालय तरौहा के निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां का कैंम्पस काफी बड़ा है, यहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता आवास विकास विकास कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, अवर अभियंता आवास विकास अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शनिवार को तहसील मऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल मजरा में माह अक्टूबर 2023 में पंजीकृत विलेखों में से सबसे बड़ी मालियत के दो विलेखों का स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने क्रेता सरोज सिंह एवं विक्रेता जनार्दन पांडेय व विद्या शंकर पांडेय के लेख पत्र का मौके पर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपनिबंधक मऊ अमित कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि विलेखों के बैनामा में जो स्टांप लगाया गया है, उसका परीक्षण कर लें, अगर कोई कमी हो तो सम्बन्धित पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, नायब तहसीलदार विवेक कुमार, उप निबंधक मऊ अमित कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्वन मिशन के अंतर्गत, विकासखंड मऊ के अंतर्गत पर्यटन विकास सुविधा केन्द्र व रुर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केन्द्र मऊ का निरीक्षण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई जल्द से जल्द कराएं। कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि पर्यटन सुविधा केन्द्र को जल्द से जल्द इस महीने पूरा कराएं। इसके बाद उन्होंने रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप व समय सीमा के अंदर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उपायुक्त एनआरएलएम ओपी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीराम फल आदि मौजूद रहे।