बसपा ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती, समानता और सद्भाव का लिया संकल्प।

बसपा ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती, समानता और सद्भाव का लिया संकल्प।

चित्रकूट ब्यूरो: समाज में समता और न्याय के प्रतीक संत रविदास की जयंती बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

जातिवाद से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता का दिया संदेश

बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने संत रविदास के विचारों को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उन्होंने जाति और भेदभाव को नकारते हुए समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बसपा भी संत रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज में समरसता और न्याय स्थापित करने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़

इस मौके पर बसपा जिला संयोजक बामसेफ बृजमोहन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह यादव, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास केवल एक संत ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने मानव मात्र की समानता का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

न्याय और समानता की दिशा में बसपा की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे संत रविदास के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में समानता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

चित्रकूट में संत रविदास जयंती का यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का अवसर बना, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में संकल्प लेने का प्रेरणादायी मंच भी साबित हुआ।