कंगन नकली या असली! गिरवी रखकर ले लिए 2.30 लाख उधार , मामला थाने पहुंचा
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में नकली सोने के कंगन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षो ने बालैनी थाने मे एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी शाहबाज अंबाला में काम करता है। दो माह पहले गांव का ही एक युवक नाजिम उसके पास अंबाला पहुँचा और उसे कहा कि, उसके पास सोने के चार कंगन हैं, इन्हे गिरवी रखकर उसे पैसे दिलवा दे। शाहबाज ने कंगनों को रखवाकर उसे 2 लाख 30 हजार रुपये दिलवा दिए। बाद में पता चला कि ,ये कंगन नकली हैं। इसी को लेकर शनिवार को शाहबाज के परिवार और नाजिम के परिवार के बीच दौलतपुर मे लड़ाई हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ,जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।