दिव्यांग जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित किए

दिव्यांग जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित किए

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।पदमावती धाम में आयोजित दिव्यांग शिविर में जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।वहीं आर्यिका माता सरस्वती ने आशीर्वचन भी कहे।

बडौत के अहिंसा परमो धर्म चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग शिविर का शुभारम्भ आर्यिका माता सरस्वती ने किया। उन्होने इसे बडा पुण्य कर्म बताया। शिविर में विक्रम, रामकिशन, गौतम आदि करीब दो दर्जन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, हाथ, पैर लगाए गए। आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए गए। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन, गौरव जैन, जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन आदि सेवा में मौजूद रहे।