ट्रैक्टरचालित चारा मशीन में कटा  युवक का हाथ, ट्रामा सेंटर रेफर

ट्रैक्टरचालित चारा मशीन में कटा  युवक का हाथ, ट्रामा सेंटर रेफर

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलेडा गांव में ट्रैक्टर चालित चारा मशीन में चारा काटते समय युवक का हाथ उसमें फंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की घायल युवक प्रभात कुमार सिंह पुत्र रामबरन वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी तिलेडा उसे समय गंभीर रूप से जख्मी हो गया जब वह ट्रैक्टर चालित मशीन में चारा काट रहा था, तभी चारा काटते समय उसका हाथ अचानक मशीन में फंस गया और उसका आधा हाथ कई टुकड़ों में बट गया, आनन - फ़ानन मे पारिवारिक जनों के द्वारा युवक को गंभीर हालत में जख्मी रूप मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां युवक का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मौजूद चिकित्सक डॉक्टर गणनायक पांडे ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।